फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर सोमवंशी पति के साथ दवा लेनें जा रही गर्भवती महिला अचानक हादसे का शिकार हो गयी| महिला और उसका पति बाइक अनियंत्रित होनें पर पुल से नीचे गिर गये| जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसके घायल पति उपचार के लिये भर्ती किया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम केशव नगर हमीरपुर सोमवंशी 24 वर्षीय पूनम अपने पति संजीव के साथ बाइक से दवा लेनें जा रही थी| जब बाइक नासा के पुल पर पंहुची तो वह अनियंत्रित हो गयी| जिससे पूनम और उसका पति संजीब नासा के पुल के नीचे बाइक सहित बाढ़ के पानी में जा गिरे| जिससे दोनों गंभीर हो गये | घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गयी| दोनों को पानी से निकाल कर सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ पूनम को डॉ० प्रमित राजपूत नें मृत घोषित कर दिया| जबकि उसके पति संजीव को भर्ती किया गया| महिला 6 माह की गर्भवती बतायी गयी है| उसका दो वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था| सूचना पर दारोगा सुरेंद्र कुमार नें पूनम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया कि महिला की मौत हुई है । शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।