फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज जनपद के समाजवादी पार्टी संगठन के नेताओं ने पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल से मुलाकात की। इस मुलाकात में जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव और युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव भी शामिल रहे।इस अवसर पर संगठन के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 27 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली पीडीए जन पंचायत के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने जनपद के प्रमुख नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियों और बीते माह में किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रस्तुत की।
जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने सपा प्रमुख को फर्रुखाबाद के प्रमुख नेताओं द्वारा पार्टी के संचालन और संगठन को मजबूत बनाने में दिए गए सहयोग की जानकारी दी। अखिलेश यादव ने रिपोर्ट का अवलोकन कर इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने जिला अध्यक्ष को निर्देश दिया कि पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम की प्रतिदिन रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजी जाए।प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल से भी इस अवसर पर चर्चा हुई। उन्हें जनपद की वर्तमान स्थिति और कार्यक्रम की तैयारियों से अवगत कराया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने 27 जनवरी से शुरू होने वाली पीडीए जन पंचायत को सफल बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम के दौरान जनपद में आने का आश्वासन भी दिया।इस मुलाकात से पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के नेताओं की प्रतिबद्धता स्पष्ट हुई।