फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस जन पंचायत कार्यक्रम ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। यह आयोजन 25 जनवरी 2025 को फर्रुखाबाद के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के.के. यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरण उपस्थित रहे। कर्नल शरद शरन ने सैनिक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को आने वाले समय में पीडीए पंचायत को और मजबूती से गांव गांव करने का निर्देश दिया।कार्यक्रम में शामिल अन्य प्रमुख अतिथियों में कायमगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर, जनपद फर्रुखाबाद समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, और सैनिक प्रकोष्ठ के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
इस जन पंचायत का मुख्य उद्देश्य पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों को उनके अधिकार दिलाने और इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान करना था। पंचायत में पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) के लिए न्याय सुनिश्चित करने और 2027 में पीडीए की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पीडीए के प्रचार-प्रसार के लिए सैनिक प्रकोष्ठ ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके साथ ही, समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ में कई सेवानिवृत्त सैनिकों को सदस्यता दिलाई गई।
इस अवसर पर बेचेलाल, बृजेश कुमार, कश्मीर सिंह, हरमोहन सिंह, मदनपाल, रामलाल, कैलाश चंद्र गुप्ता, राजकुमार श्रीवास्तव, राकेश सिंह श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह यादव, सीताराम यादव, सूबेदार मेजर होनरी लेफ्टिनेंट राकेश जादौन, राजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अमित कुमार, पवन कुमार, हरि सिंह, कल्याण सिंह, बहादुर सिंह, अतिराज सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के सामाजिक न्याय और समानता के मूल्यों को मजबूती से आगे बढ़ाने का प्रयास था।यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।