कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के निकट बसे गांव नगला दत्तू निवासी गीता पुत्री राजवीर ने दहेज प्रताड़ना का शिकार होने पर ससुराली जनों के विरुद्ध संबंधित थाने में कई बार गुहार लगाई। किंतु उसे निराशा ही हाथ लगी। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को प्रार्थना पत्र सौंपा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली कायमगंज में दहेज लोभियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498 ए, 506, 3, तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसकी विवेचना महिला पुलिस उप निरीक्षक नीतू यादव को सौंपी गई है। दर्ज कराए मुकदमे में गीता ने कहा है कि उसके पिता ने वर्ष 2016 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसकी शादी राजा उर्फ जितेंद्र पुत्र अरविंद कुमार निवासी ग्राम चांद का नगला थाना मऊदरवाजा जिला फर्रुखाबाद के साथ की थी । पीड़िता के अनुसार शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से भी ज्यादा खर्च करके दान दहेज दिया था। लेकिन इससे ससुराली जन संतुष्ट नहीं हुए। बे दो लाख रुपया नकद तथा एक मोटरसाइकिल अतिरिक्त दहेज के रूप में मांगने लगे। जिसे देना उसके पिता के बस की बात नहीं थी। आरोप है की दहेज लोभियों ने गीता को उसकी बेटी दुर्गा के साथ कपड़े व जेवर छीन कर प्रताड़ित करके मायके लाकर छोड़ दिया। इसके बाद न्याय पाने के लिए गीता ने कोतवाली पुलिस , व महिला आयोग को शिकायती पत्र दिए। तब पुलिस की उपस्थिति में ससुरालियों को बुलाकर लिखित समझौता कराया गया। जिसके अनुसार ससुराली उसकी विदा ससम्मान करा कर ले जाएंगे ।और भविष्य में किसी तरह की ना दहेज की मांग करेंगे और ना ही प्रताड़ित करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ससुराली जन हंसी उड़ा कर कहने लगे कि मेरा क्या बिगाड़ लिया । यहां तभी रह पाएगी, जब मांगी गई धनराशि और बाइक लाकर देगी। यह कहकर फिर प्रताड़ित किया जाने लगा। अंत में अपने जीवन से निराश हो चुकी गीता का कहना है कि उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर महिला के पति राजा उर्फ जितेंद्र, ससुर अरविंद , सास श्रीदेवी ,देवर सचिन ब रोहित सहित 5 लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का अभियोग कोतवाली कायमगंज में दर्ज कर लिया गया।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट