Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

तहसील दिवस में सीडीओ ने सुनी समस्याएं,सबसे ज्यादा शिकायतें जमीनी विवाद की आई

अमृतपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

तहसील दिवस में सीडीओ ने समस्याएं सुनी। इसी दौरान उन्होंने कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जबकि शेष अन्य समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए इसी मौके पर जमीनी विवाद की शिकायतें सबसे ज्यादा फरियादी लेकर पहुंचे जहां सीडीओ ने तत्काल जांच के आदेश कार्रवाई करने के लिए कहा तहसील दिवस में कुल 14 शिकायतें पहुंची इनमें से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया शेष के लिए निर्देश तहसील दिवस में फरियाद लेकर पहुंचे दीपक निवासी
सिडेचकरपुर बताया कि 2 माह से राशन नहीं मिल रहा है वही रामनिवास निवासी गुर्जर पुर जिसको जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है कई बार शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने नहीं सुना राजस्व टीम को सीडीओ ने जांच के आदेश दिए अमृतपुर निवासी मुखराम ने शिकायत की उनके घर के सामने नाली का पानी बह रहा है पानी का निकास न होने से उन्हें दिक्कत हो रही है इसको लेकर खंड विकास अधिकारी को सीडीओ ने जांच के आदेश दिए।

बताया गया कि सबसे ज्यादा विवाद जमीन विवाद की शिकायतें पहुंची हैं कुछ कुछ का मौके पर विस्तार कर दिया गया कुछ को जांच के आदेश दिए गए इसी मौके पर सीडीओ खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रमित राजपूत को एसडीएम पदम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?