फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद में चल रही पीडीए चौपाल कार्यक्रम के तहत आईटीआई चौराहे पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा जितेंद्र सिंह यादव के निवास पर चौपाल लगाई। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष ने वहां मौजूद समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे राजेंद्र सिंह यादव से वार्ता कर पार्टी के पुराने इतिहास और संघर्ष पर चर्चा की। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि वह उनका परिवार समाजवादी पार्टी के किसी भी किसी भी कार्यक्रम में पीछे नहीं आ रहा है आज पार्टी जो भी दायित्व देगी उसका निर्वाहन किया जाएगा। सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने जून एवं सेक्टर बार विभाजन कर बूथ स्तर पर प्रभारी की नियुक्ति कर दी है अब प्रभारी की जिम्मेदारी यह है कि वह बूथ पर जाकर बूथ अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी के कार्यों की गणना करें जहां पर बूथ अध्यक्ष एवं उसकी कार्यकारिणी में कोई व्यक्ति कमजोर पड़ रहा है उसका मनोबल बड़ा करके एवं नए लोगों को समायोजित का सभी जातियों का समीकरण बिठाकर उस बूथ को मजबूत करना है। अगर हमारा एक-एक मजबूत मजबूत हो जाएगा तो चुनाव में प्रत्याशी को उतनी ही कम मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा हमारा संगठन मुस्तैदी के साथ पूरे जनपद में बूथ वार काम कर रहा है , सभी सेक्टर एवं जोन प्रभारी को निर्देशित किया कि वह अपना कार्य ईमानदारी और निष्ठा के साथ समय से पूरा करें। इस मौके पर उनके साथ जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, जिला सचिव राजन यादव, रामविलास यादव, विजेंद्र यादव, तौफीक खान उर्फ पप्पू, जगदीश यादव, अश्विनी यादव, अनमोल यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
