फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत एवं जिला महासचिव इलियास मंसूरी की मौजूदगी में सदर विधानसभा के पदाधिकारीयों की बैठक की। इस बैठक में प्रदेश कार्यालय द्वारा सूचित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश पदाधिकारी के लिए दिए गए जिसमें बताया गया कि जो समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी जिला कमेटी अथवा किसी भी फ्रंटल संगठन का हो उस पदाधिकारी को पीडीए चौपाल कार्यक्रम में मौजूद रहना आवश्यक होगा। जब भी कोई बैठक अथवा पीडीए कार्यक्रम सेक्टर स्तर पर किया जाएगा उस ब्लॉक एवं विधान सभा के पदाधिकारी को वहां पर मौजूद रहना आवश्यक होगा। ऐसे दिशा निर्देश सपा जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारीयों को दिए, साथ ही कहा कि जो भी निष्क्रिय पदाधिकारी होंगे जो कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे उनकी रिपोर्ट प्रतिदिन प्रदेश कार्यालय को प्रेषित की जाएगी और एक माह के बाद ऐसे पदाधिकारी पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।सपा जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारीयों को निर्देशित किया कि सेक्टर वार प्रति बूथ पर जहां जैसा जातिगत समीकरण हो उसी हिसाब से बूथ कमेटी का गठन किया जाए इसमें किसी भी लापरवाही की संभावना न रहे। इस अवसर पर सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत ने कहा कि वह सभी पदाधिकारीयों से अनुरोध करते हैं कि विधानसभा सदर में कोई भी कार्यक्रम हो उन्हें अवश्य सूचित करें जिससे वह हर कार्यक्रम में मौजूद रह सकें जिससे पार्टी के कार्यक्रमों में और गति आ सके। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार, शशांक सक्सेना, फ्रंटल संगठन प्रभारी एवं जिला सचिव रामपाल सिंह यादव, जिला सचिव नंदकिशोर दुबे, जिला अध्यक्ष व्यापार सभा रोमित सक्सेना,छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल कठेरिया, जिला महासचिव यूथ ब्रिगेड गौरव यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं सभासद विजय अनुरागी, गजेंद्र सिंह, कमल हसन, अजय यादव, मोहम्मद अकलीम, रघु मंगल सिंह यादव विधानसभा उपाध्यक्ष, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पार्टी की ओर से यह जानकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी छात्र सभा सदस्य अखिल कठेरिया ने दी।
