फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- जनपद के विकासखंड राजपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है। सरकार द्वारा करोड रुपए खर्च कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए। गरीबों के इलाज के लिए उन पर CHO तथा ANM की तैनाती की गई। लेकिन उसके बावजूद भी विकासखंड राजपुर में स्थित चाचूपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर जब मीडिया कर्मियों द्वारा जाकर देखा गया तो उस पर ताला लटक रहा था। सवाल यह खड़ा होता है कि प्रशासन के कला निर्देशन के बावजूद भी स्वास्थ्य कर्मी क्यों नहीं सुधर रहे हैं। सरकार को चूना लगाने में स्वास्थ्य कर्मी बाज नहीं आ रहे हैं। राजेपुर क्षेत्र में तैनात राजेपुर चिकित्सा प्रभारी आरिफ सिद्दीकी जी बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं और उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकार द्वारा महीने में सैलरी भी दी जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी स्वास्थ्य कर्मी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
