शमसाबाद, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – आज पीडीए चर्चा चौपाल पूर्व विधायक अजीत कठेरिया के नेतृत्व में ग्राम सुल्तानगंज खरेटा में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता धनीराम शाक्य ने की संचालन राकेश कुमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया ।
आयोजक कन्हैया लाल दिवखान, फाजिल खान, सुधीर शाक्य, इस अवसर पर युवजन सभा जिला अध्यक्ष शिवम यादव, इंद्रेश यादव, राजपाल यादव, पूर्व प्रधान सुरेंद्र कश्यप, पूर्व प्रधान कश्मीर बाथम, पूर्व प्रधान सरवन कठेरिया, अशोक दुबे, असलम खान, सरफुद्दीन मंसूरी, शाकिर मियां, रामसेवक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे यह जानकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छात्र सभा अखिल कठेरिया ने दी।
