फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
कस्बा राजेपुर गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज राजेपुर में बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने फीता काटकर किया। टीम ने प्रतिभाग किया गंगापार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की टीम से मुकाबला भारतीय जनता इंटर कॉलेज के छात्रों से हुआ। द्वितीय स्थान पर महेश नगर मोहम्मदाबाद की टीम विजेता रही। उसी को लेकर जनपद छात्र-छात्राओं ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया और सभी बच्चों को फर्स्ट सेकंड और थर्ड टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने बताया कि राजेपुर गंगापार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर की टीमों के द्वारा भाग लिया गया। मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद, कायमगंज, आज की टीमों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जो चयनित लाभार्थी हैं उन्हें पुरस्कृत किया गया।
