फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट — समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के कायमगंज विधानसभा के गांव नगला शम्भू निवासी सतेंद्र सिंह पूर्व में सेवारत रहे प्रधानाध्यक के होनहार बेटे विकास कुमार दीपू का समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने इनकी क्षेत्रीय युवा शक्ति और जनता के बीच समाजसेवा की भावना से प्रभावित होकर युवाओं की पार्टी कही जाने वाली समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के ज़िला संगठन में ज़िला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी, उन्होंने कहा विकास कुमार एक उच्च शिक्षा प्राप्त युवा हैं, इनकी समाजसेवा की भावना की चर्चा युवा वर्ग में कायमगंज विधानसभा में काफी हद तक है।
सबसे पहले जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने इन्हें सक्रिय सदस्यता दिलाई थी। और इसी क्रम में विकास कुमार दीपू ने बताया वे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी दिल्ली मुखर्जी नगर में कर रहे थे, जब वे गांव में लौटे तो युवाओं की समस्याओं ने उन्हें काफ़ी हद तक प्रभावित किया, ये देख वे समाज के प्रति समर्पित होकर समाज सेवा को प्राथमिकता देने लगे। उन्होंने यह भी बताया कि जननी, जन्मभूमि की जिम्मेदारी को सर्वप्रथम स्थान देना मेरी प्राथमिकता में शामिल है, और रहेगा, मेरा क्षेत्र मेरी मां के समान है और पार्टी मेरी मां है इसकी नीतियां और जो पद मिला उस पर बड़ी मेहनत करने में मैं अपना पूरा प्रयास करूंगा।। इसी के साथ समाजवादी पार्टी के सह मीडिया प्रभारी रवि यादव,बाबा साहब वाहिनी के ज़िला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी,नवाबगंज नगर अध्यक्ष अश्विनी यादव ने उन्हें मिठाई खिलाकर, फूल माला पहनाकर उनकी इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।। क्षेत्रीय लोंगो के द्वारा फ़ोन, सोशल मीडिया के साथ साथ, उनके आवास पर उन्हें बधाई देने का क्रम निरंतर जारी है।यह जानकारी सह मीडिया रवि यादव ने दी है।
