फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जनपद के जिला पंचायत सदस्य व अपना दल एस के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कटियार उर्फ रिंकू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल की संतति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के अनुमोदन के बाद जिला की कार्यकारिणी घोषित की है । जिसमें जिला उपाध्यक्ष के पद पर हरि दत्त शाक्य, अंकित गंगवार, शिव ओम सिंह कश्यप, अनिल गंगवार को रखा गया है वहीं जिला महासचिव की जिम्मेदारी संजय गुप्ता ,दिलीप चौहान को दी गई है जिला सचिव की जिम्मेदारी राहुल राठौर सर्वेश पाल, विनय दुबे मीतू,अजय कुमार ,रिंकू गंगवार, आदर्श गंगवार ,मोहन राजपूत ,आयुष सिंह को दी है वहीं जिला मीडिया सचिव अंबर गंगवार को बनाया गया वहीं जिला कार्यकारिणी सदस्य आनंद कुमार, प्रसून गंगवार, प्रदीप पाल ,अवनीत कुमार ,प्रतीक कुमार को बनाया गया वहीं जिला अध्यक्ष महिला मंच मधु गंगवार जिला अध्यक्ष किसान मंच ज्ञानेश राजपूत जिला अध्यक्ष व्यापार मंच सौरभ उर्फ शीलू गंगवार व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच शादाब आलम बंटी को बनाया गया है । वही विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर चित्रांश शुक्ला को बनाया गया विधानसभा अध्यक्ष कायमगंज वीरेंद्र राजपूत विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर हिमांशु गंगवार को बनाया गया है जिला अध्यक्ष रिंकू कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन का और भी विस्तार कर मजबूत बनाया जाएगा जो संगठन में पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगा उसे जगह मिलेगी और जो लापरवाही व भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को संगठन से दरकिनार किया जाएगा ।
