फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट — समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान और लोकतंत्र बचाने के आव्हान पर सेक्टर और बूथ स्तर पर पीडीए जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं, अमृतपुर विधानसभा के अंतर्गत रोशनाबाद में डॉ यूसुफ अली के आवास पर आज पीडीए जन चौपाल लगाई गई। समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने नेताजी की कहानी बताते हुए पार्टी की उपलब्धियां गिनाई और मेहनती कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने का भी जिक्र करते हुए अखिलेश यादव को पुनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद देखने का और मिशन सत्ताइस के सत्ताधीश को सफल बनाने को कार्यकर्ताओं में जोश फूंका। इसी के साथ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने कहा समाजवादी पार्टी किसी एक समाज की पार्टी नहीं है, यह हर समाज के हित की हमेशा से ही बात करती रही है। उन्होंने ये भी कहा मेरा लक्ष्य लोगों की समाज सेवा है , जिसे मैं जब तक जीवित हूं हमेशा फर्रुखाबाद और अमृतपुर के लोगों को कभी छोड़कर नहीं जाऊंगा। इसी क्रम में सुरेंद्र सिंह गौर, बाबा साहब वाहिनी के ज़िला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी ने भी पार्टी के मिशन 27 को सफ़ल बनाने का जोरदार संबोधन दिया।
विधानसभा अध्यक्ष भोला यादव, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, ब्रजेश पाल, डा सुभाष पाल, शुभम हनी, विनय यादव, राजीव यादव प्रधान, संजय राजपूत, रानू गंगवार, वीके गंगवार, नागेंद्र यादव, अभय, अतिन, रवेंद्र सिंह, शेरसिंह रिंकू,गोपी यादव प्रधान, रामदत्त, बबलू यादव सेक्टर प्रभारी,जमील अहमद, पवन यादव, धर्मेंद्र जाटव वीरपाल यादव, मानवेंद्र गंगवार बूथ अध्यक्ष वतन सिंह, अकरम खान, सहजीन खान , दीपक दिवाकर क्षेत्र पंचायत सदस्य, महेश जाटव, अजय यादव, आशीष यादव, रजनीश सक्सेना आदि सम्मानित क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।
