फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र कस्बे में नवागंतुक थानाध्यक्ष नहीं रोक पा रहे हैं अवैध टेंपो स्टैंड, राजेपुर मेन चौराहे पर चल रहा है अवैध तरीके से टेंपो स्टैंड, जिसमें नहीं हो रही कोई कार्रवाई।
धड़ल्ले से चल रहे डग्गामार वाहन –
डग्गामार वाहनों में नहीं है पुलिस का कोई नहीं आरटीओ की है ना जा से डग्गामार प्रशासन को चकमा देकर बड़ी आसानी से गुजरते हैं सुरक्षाकर्मी भी मूकदर्शक खड़े नजर आए वहीं शासनादेश के मुताबिक जनपद में अवैध तरीके से डग्गामार वाहन पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया था। जिसका जमीनी स्तर पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है बीते दिनों पूर्व टेंपो चालक ने बताया की प्रतिमाह अवैध तरीके से की जा रही है वसूली, जिससे टेंपो चालक मनमानी जगह पर खड़े रहते है। जिसके चलते ओवरलोड सवारियां भरते है। जनपद से कलान तक तकरीबन पांच थाने से होकर गुजरते हैं टेंपो चालक लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं है।