समाजवादी पार्टी के द्वारा मोहम्मदाबाद ब्लाक के गांव में हुई पीडीए चौपाल

मोहम्दाबाद,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद ब्लाक के तकीपुर गांव में पीडीए पंचायत का आयोजन नगर अध्यक्ष मोहम्मदाबाद मनोज यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर गिहार बस्ती में मौजूद लगभग आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे। पीडीए चौपाल कार्यक्रम में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा कि हमें सबसे जरूरी कार्य अपने वोट की निगरानी करना है और उसके लिए यहां के समाज को शिक्षित होना पड़ेगा एवं जागरूक होकर के अपने परिवार के जितने भी वोट हो उनका नाम वोटर लिस्ट में चढ़वाना आवश्यक होगा, तभी आप आने वाले समय में अपने वोट की ताकत से अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं। इस मौके पर जोन के प्रभारी समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आलू का रेट वाजिब दाम पर किसानों को उसका मूल्य नहीं मिल रहा है जिसके कारण किसान अपनी लगी हुई लागत तक नहीं निकाल पाता। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान की सबसे बड़ी ताकत हमारा वोट है जिससे हम सरकार बदल सकते हैं अतः हर घर से वोट बनवाना सबसे अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने कहा की पीडीए की जा संख्या देश में सबसे अधिक है और अगर यह समाज एकजुट हो गया तो भारतीय जनता पार्टी की पूंजीवादी सरकार एक कदम भी नहीं चल सकती। अतः पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज को समाजवादी पार्टी के झंडे के नीचे आकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना होगा तभी वह आगे की लड़ाई आप लोगों के लिए लड़ सकेंगे। इस अवसर पर जिला महासचिव जहान सिंह लोधी ने गिहार बस्ती में उनके हक और अधिकारों को विस्तार पूर्वक समझाया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कठेरिया, जिला अध्यक्ष मजदूर सभा आशीष शर्मा आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अशर्फीलाल दिवाकर, धर्मवीर गिहार, गोपी गिहार,विक्रांत गिहार, आयुष यादव, अभिषेक यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?