कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज पीडीए जागरूकता जन पंचायत का आयोजन ग्राम नौगांव एवम ग्राम जरहरी में किया गया ।
जहां सपा नेता सर्वेश आंबेडकर पूर्व प्रत्याशी ने भाजपा सरकार पर बिंदुबार तीखे प्रहार किए । उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक विशाल समाज जिसकी आबादी 85 फीसदी है उसके विरुद्ध है। प्रभुत्ववादी कमजन लोग विशाल आबादी के संवैधानिक अधिकारों को समाप्त करना चाहते हैं इसलिए वह बाबा साहेब आंबेडकर जी के बनाए विश्व के बेहतरीन समाजवादी धर्म निरपेक्ष संविधान को बदलना चाहते हैं।
आंबेडकर जी ने आगे कहा कि भारत का लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। इसे बचाने के लिए एक तरफ समाजवादी पार्टी इंडिया गठबन्धन है । तो दूसरी तरफ संविधान को मिटने वाले भाजपा का एनडीए गठबंधन है। ऐसी स्थिति में पीडीए को तय करना है कि किसके पाले में खड़े हों ।गुलामी का दौर फिर लाने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है ।
सभा को रावेंद्र चुन्नू यादव, सुरेंद्र सिंह, विकास यादव दीपू , अशोक आंबेडकर राष्ट्रीय सचिव बासवा आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजवीर प्रधान हथौड़ा, विनेश प्रधान नौगांव,अवनीश यादव,उमेश कश्यप,रविश शाश्त्री, अरबिंद यादव पूर्व प्रधान जरहरी,रामनरेश जाटव,हरिराम कठेरिया, सतीश चक, महेश चंद बाल्मीकि, प्रवेश जाटव,शिवराम सिंह,अवध पाल, देवेंद्र सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
