सपा महिला सभा ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज 194 सदर विधानसभा के काशीराम कॉलोनी सेक्टर 60 में पी डी ए जन चौपाल कार्यक्रम महिला सभा की नगर उपाध्यक्ष सुधा सिंह और संध्या शखवार के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने महिलाओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाली सरकार समाजवादी पार्टी की होगी जिसमें महिलाओं का एक महत्वपूर्ण योगदान होगा । आज जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी अपने निजी हितों के कारण समाज की महिलाओं के हित को दरकिनार करते हुए काम कर रही है उससे हर महिला को भाजपा की नीतियों से पीड़ा और कष्ट पहुंचा है। रसोई गैस से लेकर के राशन और घर का बिजली का बिल सब कुछ दोगुना हो चुका है जिससे मध्यवर्गीय महिलाओं को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। सपा महिला सभा की सभी महिलाओं ने एक सुर में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?