कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
गौरी नंदन प्रथम पूज्य गणेश जी का घर- घर पूजन अर्चन चल रहा है । भक्तजन गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर भक्तिभाव में लीन दिखाई दे रहे हैं। गणेश भक्ति रस धारा से समूचा वातावरण गणेश भक्ति मय हो चुका है। आज गणेश महोत्सव के तीसरे दिन नगर में साईं मंदिर के पास ,लोहा वाली गली ,पटवन गली ,मेन चौराहा, सुबोध कुमार उर्फ मंसाराम के प्रतिष्ठान के अलावा गंगादरवाजा, घसिया चिलौली, स्टेशन रोड आदि स्थानों पर गणेश की प्रतिमा रखी हुई हैं।आज तीसरे दिन आरती के साथ 56 भोग लगाया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया।
लोहा वाली गली में पंडित शैलेंद्र दीक्षित के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। भोग लगाया गया। इस अवसर पर अमित पालीवाल अमित से,ठ रिशु ,डॉक्टर प्रीती रस्तोगी, डॉक्टर मनीष रस्तोगी, अजय महेश्वरी ,डॉ प्रवीण ,गौरव मिश्रा ,दीपाली ,पायल मेहता ,सुचिता सेठ, विनोद कुमार, शांति देवी, नन्ही देवी ,निकिता सेठ, तनु ,रोहित, उमा सक्सेना ,नीलम ,अभिषेक गुप्ता ,ज्योति सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे । आज ही भक्तों द्वारा शाम को भंडारे के आयोजन के साथ प्रसाद वितरण की भी तैयारी की जा रही है।