फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा द्वारा अमृतपुर विधानसभा के अंतर्गत तीन जगह पर पीडीए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बूथ नंबर 15 16 17 18 पिथनापुर मजरा गनुआपुर मंदिर पर कार्यक्रम संयोजक गौरव राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष युवजन सभा एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज मिश्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
इस मौके पर पप्पू तिवारी ओमपाल कुशवाहा रणजीत राजपूत रामू राजपूत अनूप मिश्रा देवेंद्र शाक्य भोले शंकर राजपूत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं बूथ संख्या 66 भावपुर चौरासी में पीडीए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर सैकड़ो लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान रमेश चंद तिवारी एवं कल्लू पाल एवं अरविंद अग्निहोत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज मिश्रा जिला पंचायत सदस्य को बनाया गया । मंच पर सभी जातियों के लोग उपस्थित रहे।सपा नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार में युवाओं को रोजगार, बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर तीखे सवाल उठाए गए ।जो भी फर्रुखाबाद में देन है वह समाजवादी पार्टी के द्वारा ही विकास कार्य किया गया है चाहे लोहिया अस्पताल हो चाहे एंबुलेंस हो चाहे हंड्रेड डायल पुलिस हो, गरीबों पिछड़ों दलित के सम्मान के लिए हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने जो लड़ाई लड़ी है इस लड़ाई की बदौलत पिछड़ों और दलित का सम्मान हो रहा है और आज की तानाशाही सरकार संविधान को बदलकर मोदी संविधान लाना चाहती है। युवा दर-दर भटक रहे हैं नौकरियां है नहीं और भर्ती होती भी है तो पेपर लीक हो जाता है ।गंगा पार बाढ़ ग्रस्त एरिया है , यहां पर सांसद और विधायक द्वारा कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया गया जिससे की बाढ़ से निजात मिल सके।
हमने शमशाबाद ढाई घाट से लेकर फर्रुखाबाद तक गंगा नदी के दोनों तरफ बांदा बनवाने को लेकर ज्ञापन दिया परंतु सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। शिक्षा का कोई अच्छा साधन नहीं है, स्वास्थ्य व्यवस्था एक टांग पर चल रही है। आने वाले 2027 के चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया और समाजवाद की स्थापना करने पर जोर दिया।इस अवसर पर रूक्मांगल सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष राजेपुर, सुरेंद्र सिंह यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर अहिवरन सिंह कार्यक्रम के अध्यक्ष बनाए गए। गप्पुखा नेक रामपाल राकेश बाथम, जगदीश शाक्य, राम सिंह, रामसनेही दिवाकर, महावीर सिंह राठौड़, धनपाल सिंह आदि मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।
