फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत पीडीए जन चौपाल के अंतर्गत ग्राम समदपुर तथा अनमोलापुर में संपन्न हुई। पीडीए की चौपाल जनसभा में जनसमूह को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय प्रारंभ की गई स्वास्थ्य ,सुरक्षा ,छात्रवृत्ति तथा पेंशन की योजनाएं समाप्त कर दी गई हैं। भाजपा की झूठी सरकार ने नौकरियां समाप्त कर दी हैं ,सब पूंजी पतियों के हित में कार्य हो रहे हैं। उनके ऋण माफ किया जा रहे हैं ,कृषि के संसाधन महंगे हो रहे हैं । पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने ग्राम वासियों से अपनी निकटता प्रदर्शित करते हुए कहा कि मैं लगभग 4 दशकों से आप लोगों से जुड़ी हुई हूं, आपसे सुख-दुख की साथी रही हूं ।उन्होंने भाजपा सरकार की कृषि विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए प्रत्येक स्तर पर बढ़ रही महंगाई से त्रस्त जनता के साथ अपने भावों को व्यक्त किया। इस बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अबकी बार पीडीए के द्वारा टिकट देकर समाजवादी पार्टी की 2027 में सरकार बनने के प्रति अस्वस्थ किया तथा कहा पिछड़े दलितों की एकजुटता ही देश को का कल्याण कर सकती है । इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री रहे सर्वेश अंबेडकर ने कहा भारत में पीडीए कि पचासी परसेंट आबादी जो देश की भाग्य विधाता है उनकी उपेक्षा हो रही है। उनके वर्गों की नौकरियां व आरक्षण समाप्त हो रहा है। सरकार एवं भाजपा ने जातियों में बांटकर समाज में वैमनस्यता पैदा कर दी है। डॉ बी आर अंबेडकर ने पिछड़े दलितों को अधिकारों से एकजुट किया। उत्तर प्रदेश के अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राकेश कुमार दिवाकर राका ने सपा के पीडीए कार्यक्रम तथा जन चौपाल कार्यक्रम का विस्तार से वर्णन करते हुए सबको 2027 में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने के लिए आवाहन किया।
बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अंबेडकर ने जातियों में भेदभाव छोड़कर के सपा को एक जुट होने तथा भविष्य की सुखद स्थिति के प्रति समाजवादी पार्टी की सरकार को लाने एवं पीडीए को मजबूत करने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर समदपुर में ग्राम प्रधान रामशरण, डॉक्टर रामावतार राजपूत, कुलदीप राजपूत ,विनोद सिंह राजपूत, मांगलिक प्रसाद, मेवाराम ,रामनिवास, कुंवरपाल राजपूत, रतीभान सिंह, महाराज यादव, संदीप यादव ,कश्मीर सिंह,सर्वेश राजपूत नवादा तथा सीमावर्ती ग्रामों के लोग मौजूद रहे। उधर ग्राम अनमोला में अवधेश श्रीवास्तव ,विनय सिंह, विजय सिंह यादव ,हरि विलास सिंह, अजय कुमार ,संजय कुमार, राजेंद्र सिंह ,यशवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, शैलेश कुमार, नाहर सिंह यादव, प्रमोद कुमार, भीखम सिंह, सतेंद्र सिंह, संदीप यादव, नरेंद्र सिंह ,आदि ग्राम वासियों की उपस्थिति रही। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।
