फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जिले के कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के शमशाबाद ब्लॉक के गांव बबुरारा में पीडीए जागरूकता चौपाल अरविंद कुमार सक्सेना के आवास पर लगाई गई जिसमें ज़िला सचिव बिजेंद्र सिंह यादव प्रधान ने सरकार की नीतियां बताते हुए सपा सरकार में हुए विकास को जनता के बीच पेश किया, कहा अब सब एकजुट होकर मिशन सत्ताइस को लेकर बढ़ेंगे आगे और प्रदेश में समाजवादी सरकार बनेगी और पीडीए की अपनी सरकार होगी। ज़िला उपाध्यक्ष डॉ नवरंग सिंह यादव ने बताया कि समाजवादी लोग सबकी मदद करने में आगे रहते हैं,ज़िला अध्यक्ष बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी अमन सूर्यवंशी ने बताया कि भाजपा सरकार की मानसिकता भोली भाली गाय समान जनता के प्रति कसाई जैसी है जो इनका ख़ासकर पीडीए का कत्ल करने जैसी है, बाबा साहब आंबेडकर और संविधान के प्रति उनकी सोच निंदनीय है। ज़िला अध्यक्ष शिक्षक सभा अरविंद कुमार यादव ने भी पार्टी के कई विचारों को व्यक्त किया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कश्मीर सिंह यादव ने भ्रष्टाचार बढ़ जाने की बात कही। इस मौके पर कार्यक्रम सहयोगी शीशराम बाथम, ज्ञान चंद्र दिवाकर, लालू राठौर, राजे खटीक, सर्वेश राठौर, पंचू कठेरिया आदि लोग शामिल रहे। यह जानकारी सह मीडिया रवि यादव ने दी है ।
