साधुओं की तलाश में जुटे पुलिस कर्मी, ड्रोन से की जा रही खोज,आधा दर्जन गाँव के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे

शमशाबाद ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
साधु वेशधारी बदमाशों द्वारा पाँच वर्षीय मासूम बालक का अपहरण कर ले जाने की सूचना पर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आधा दर्जन गाँवों के सैकड़ों ग्रामीण सडक़ पर एकत्रित हो गये। सूचना जब पुलिस को मिली तो उसके हाथ-पाँव फूल गए। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पैदल व ड्रोन कैमरे की मदद से साधुओं की खोज की जा रही है।


शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अलियापुर निवासी गोपाल पुत्र शेखर दिवाकर मजदूर है और मजदूरी के तहत घर परिवेार की रोजी रोटी चलाता है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सहसा जगदीशपुर निवासी पूर्व ग्राम प्रधान संजू गंगवार का गन्ने का खेत जो अलिया पुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट है रविवार की सुबह 8:00 बजे के करीब मजदूर गोपाल गन्ने के खेत की सिंचाई कर रहा था। उसी दौरान बीहड़ इलाके से पीले वस्त्र पहने चार साधुओ को गुजरते हुए देखा साधुओं के पास एक मासूम बच्चा भी था जिसकी उम्र लगभग पाँच वर्ष होगी। बच्चा रो रहा था साधु के बेष में अपहरणकर्ता बच्चे को पीले कपड़े में लपेटकर तेज कदमों से जा रहे थे। यह नज़ारा देख मजदूर दहसत में आ गया और उसने गांव जा कर घटना की सूचना दी। सूचना के बाद ग्रामीणों का भारी हुजूम मौके पर पहुंचा।

संभावित स्थान खेत खलिहानों बाग बगीचों की खोज की गयी, मगर सफलता नहीं मिली। साधुओं द्वारा बच्चे का अपहरण का अपहरण सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और असपास के ग्रामीण इलाकों में सहसा जगदीशपुर, अलियापुर, किसरोली, रजलामई, मई रसीदपुर सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों हजारों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा खोज की गई।
सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष शमसाबाद मनोज कुमार भाटी, चौकी प्रभारी फैजबाग संजय राय, थानाध्यक्ष नवाबगंज, कंपिल, मोहम्दाबाद के अलावा सीओ कायमगंज सोहराब आलम, सीओ मोहम्मदाबाद मंजरी राय पुलिस फोर्स के साथ खेत खलिहानों, बाग-बगीचों में घंटों खोज करते रहे, लेकिन पता नहीं चल सका। अंत में ग्रामीणो की मांग पर ड्रोन कैमरे का सहारा लिया गया। आसमान में ड्रोन काफी देर तक उड़ता रहा, मगर सफलता नही मिली। सुबह 8 बजे से दोपहर तक साधु वेशधारी अपहरणकर्ताओं की खोज की गयी। अलियापुर के ग्राम ओम नंदन ने बताया ग्रामीण गोपाल दिवाकर द्वारा सूचना दी गई थी। जिस पर बच्चे का अपहरण करने वाले साधु संतों की काफी देर तक तलाश की गई। पूर्व ग्राम प्रधान संजू गंगवार ने बताया मजदूर गोपाल दिवाकर द्वारा उक्त घटना की सूचना दी थी।
उधर, साधु वेशधारी अपहरणकर्ताओं द्वारा मासूम बच्चे का अपहरण किये जाने की सूचना से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल देखा गया। साधुओं के पास किसका बच्चा था यह अभी तक पता नहीं चला है।

 

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?