उपजिला अधिकारी के नेतृत्व में कृषि अधिकारी ने मारा छापा तीन दुकानें हुईं निलंबित

(डॉ0 एस0 बी0 एस0 चौहान)
चकरनगर/इटावा,आरोही टुडे न्यूज़ यूरिया खाद व डीएपी खाद की कालाबाजारी करने की शिकायत उप जिला अधिकारी चकरनगर मलखान सिंह को प्राप्त हुई जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरू की जांच उपरांत तीन दुकानों का लाइसेंस हुआ निलंबित।

चकरनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कस्वा हनुमंतपुरा और कस्वा चकरनगर मैं यूरिया खाद व डीएपी खाद की कालाबाजारी करने की शिकायत उप जिला अधिकारी चकरनगर मलखान सिंह को प्राप्त हुई जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला कृषि अधिकारी को बुलाकर दुकानों पर छापेमारी कराई गई जिसमें 3 दुकानों का लाइसेंस जिला कृषि अधिकारी ने जांच करने के उपरांत निलंबित कर दिया है। जैसे ही लाइसेंसी दुकानों पर उप जिलाधिकारी सहित उनकी टीम ने उपस्थित होकर छापेमारी की कस्बे में हड़कंप मच गया कुछ दुकानदार कुछ न समझ पाने की स्थिति में अपनी ही दुकानें बंद करके लुक छुप गए जब उन्हें यह पता चला कि केवल खाद की दुकानों पर छापेमारी है तो उन्होंने अपने दिल को थाम कर दुकानें खोल लीं। सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी महोदय को जो जानकारियां शिकायत संबंधी मिल रहीं थीं उनके संज्ञान लेने के बाद कृषि जांच अधिकारी ने कमियों को सही पाते हुए तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित तीन दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए।

छापा मारने के बाद अधिकारियों ने क्या किया
1- मेसर्स पोरवाल खाद भण्डार हनुमंतपुरा
2- श्री राम जी ट्रेडर्स हनुमंतपुरा.
3- शिव खाद बीज़ भण्डार चकर नगर।
दो दुकाने कस्बा हनुमानपुरा में और एक दुकान चकरनगर में जांच उपरांत निलंबित कर दी गई। इस कार्यवाही के बाद दुकानदारों को हिदायत भी दी गई है कि किसी भी प्रकार की विधि प्रतिकूल कार्य, कालाबाजारी, मिलावट खोरी कि जहां से भी शिकायत प्राप्त होगी उसकी वेवांकी से जांच की जाएगी और जांच उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?