18 सितंबर से सघन पल्स पोलियो अभियान
संक्रमण एवं गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव तथा बाल मृत्यु दर को नियंत्रण करने के लिए नियमित टीकाकरण बहुत जरूरी सीएमओ
फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
आज से शुरू होने वाले विशेष नियमित टीकाकरण अभियान और 18 सितंबर से शुरू होने वाले सघन पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया l
इस दौरान डीएम ने कहा कि विशेष नियमित टीकाकरण अभियान प्रदेश के 28 जिलों में आज़ यानि 7 सितंबर से चलेगा l इस अभियान को सफल बनाने में हम सभी जिले वासियों का महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए l
डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए l साथ ही कहा कि आगामी 18 सितंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियों अभियान को सभी लोगों को मिल कर सफल बनाना होगा इन दोनों अभियानों को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के साथ ही धर्म गुरुओं को भी साथ देना होगा जहां पर लोग प्रतिरोध करने वाले हों वहां पर सम्भ्रांत नागरिकों को लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरुक करना होगा l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने बताया कि बच्चों में होने वाले विभिन्न प्रकार के संक्रमण एवं गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव तथा बाल मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिये ज़िले में सात सितंबर से 15 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा | इस दौरान किसी भी कारणवश छूटे हुए शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जायेगा l
सीएमओ ने बताया कि प्रदेश के आठ जिलों में डिप्थीरिया और मिजिल्स रूबैला के केस निकले हैं इसलिए संवेदनशील जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है l
सीएमओ ने बताया कि नियमित टीकाकरण सत्र पहले की तरह बुधवार एवं शनिवार को आयोजित किये जायेंगें। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार सत्रों का आयोजन किया जा सकता है।
सीएमओ ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि विशेष अभियान का लाभ उठाकर अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं, जिस भी बच्चे का कोई भी टीका छूटा है तो उसे जरूर लगवा लें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि नियमित टीकाकरण विशेष अभियान के तहत जिले में 14,184 बच्चों को पेंटा प्रथम डोज़, 4638 बच्चों को मिजिल्स-रूबेला प्रथम डोज़, 20179 बच्चों को मिजिल्स रूबेला द्वितीय एवं 29473 बच्चों को डीपीटी बूस्टर की द्वितीय डोज़ लगाई जायेगी। शासन स्तर से दिए गए लक्ष्य को अभियान के दौरान शत-प्रतिशत प्राप्त करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
साथ ही कहा कि आगामी 18 सितंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियों अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 2.81लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी, इसके लिए जिले में रविवार यानि 18 सितंबर को 911 बूथ लगाए जायेंगें l इसके अलावा 691 टीम, 14 मोबाइल टीम,31 ट्रांजिट टीम और 182 सुपर वाइजर को लगाया जाएगा l इसके बाद 19 सितंबर से 23 सितंबर तक छूटे हुए बच्चों को घर घर जाकर टीम पोलियो की खुराक पिलाएगी l साथ ही कहा कि इसके बाद भी जो बच्चे पोलियो की खुराक पीने से रह जाते है उनको 26 सितंबर को बी टीम द्वारा खुराक पिलाई जायेगी l
डीआईओ ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान कोविड टीकाकरण की गतिविधियों के कारण किसी भी नियमित टीकाकरण सत्र को प्रभावित नही किया जाएगा।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, डॉ रंजन गौतम, विश्व स्वास्थ्य संगठन से एसएमओ डॉ जॉन, यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित, यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।