अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
विद्युत विभाग अधिकारियों के हौसले बुलंद चोरी से चलती समर के मिटाए गए साक्ष्य
फर्रुखाबाद के उपखंड अमृतपुर के ग्राम पिथनापुर में एक ट्रांसफार्म से दो समर चलने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जब अधिकारियों ने संज्ञान लिया तब संबंधित अधिकारी ने मौके पर चलती हुई समर को पकड़ा था। परंतु जेई द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जब दोबारा से इसी बात को प्रमुखता से लिखा गया। फिर संबंधित अधिकारियों ने चोरी से समर को चलाने वाले लोगों से साक्ष मितवा दिए गए। अगर समर चोरी से नहीं चल रही थी तो सक्ष क्यों मिटाए गए। वहीं विद्युत विभाग के द्वारा विनीत पुत्र हरीराम को कनेक्शन दिया गया था लेकिन मौके पर बाबूराम पुत्र रामसनेही ने अपने खेत में नलकूप लगवाया था बाबूराम के द्वारा लगवाए गए नलकूप चोरी से चलाया जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो को किसी भी अधिकारी द्वारा संज्ञान में नहीं लिया गया। फिर वीडियो के साक्ष मिटाए जाने शुरू हो गए। लग रहा है विद्युत विभाग ने चोरी से समर को चलाने वाले लोगों से कुछ लेनदेन कर लिया है इसी वजह से कार्यवाही नहीं की गई और साक्ष भी मिटवा दिए गए। साक्ष्य मिटाए जाने के बाद झोपड़ी के पास लगा खंबा तो नहीं हटवा पाए विद्युत विभाग अधिकारी। अभी भी कुछ साथ बचे हुए हैं जो कि साफ साफ दिखाई दे रहे हैं। विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है। अगर गरीब असहाय लोग बिजली का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी होती है और बिजली भी काट दी जाती है लेकिन दबंग प्रवृति के लोगों के साथ बिजली विभाग समझौता कर लेता है लेकिन कार्यवाही नहीं होती है। बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने अपने आंखों में पट्टी बांध ली है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था उसमें समर चलती हुई नहीं दिखाई पड़ी इस वजह से विद्युत विभाग अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की। वही अब दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साक्ष मिटाए गए हैं। वहीं अब यह देखना है कि विद्युत विभाग अब आगे क्या कार्यवाही करेगा।
