राजेपुर, फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजेपुर से सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक को विद्यालय के शिक्षकों ने अपने साथियों के साथ सम्मानपूर्वक विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया
शिक्षा विभाग में 28 वर्ष सेवा करने के उपरांत पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजेपुर सेवा निवृत हुए प्रधानाध्यापक महेश कुमार सिंह के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सुशील सत्य ने कहा शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता वह सेवानिवृत्ति आवश्यक होता है वह अपने ज्ञान के उजाले से समाज को नई रोशनी देता रहता है विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति डिप्टी कमिश्नर जयंत कुमार दीक्षित ने कहा कि वे विद्यालय आकर समाज हित में शिक्षण कार्य करें कार्यक्रम में अनिल कुमार सिंह प्रधानाचार्य, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपेश पाठक, अवनीश मिश्रा, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल, ए डी ओ पंचायत अजीत पाठक, श्याम सुंदर अग्निहोत्री, प्रदीप गुप्ता प्रधान राजेपुर, पूनम मिश्रा, प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह, शैलेंद्र वर्मा, संदीप शाक्य, पर्यटन विभाग के कोऑर्डिनेटर राजेश चौरसिया, विश्वनाथ सिंह, महेंद्र वर्मा, संतोष गुप्ता, राम शंकर यादव, सिंह यादव सहित काफी संख्या में शिक्षक गण मौजूद रहे कार्यक्रम में शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने महेश सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पी टी का प्रदर्शन किया कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र सिंह ने किया।
