पूर्व माध्यमिक विद्यालय” में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

कायमगंज , फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, शाहनवाज खान की रिपोर्ट – आज “पूर्व माध्यमिक विद्यालय; कटरा रहमत खां में प्रिंसिपल लक्ष्मी देवी तथा अध्यापक किशन सिंह का पद से कार्य मुक्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें नये प्रिंसिपल जावेद खां ने मिठाई व खाना बनवाकर सभी आये हुए दूर दराज के अध्यापकों का स्वागत सत्कार किया।विदाई के दौरान सभी के चेहरे गमगीन दिखे।प्रिंसिपल लक्ष्मी देवी ने विधालय में काफी योगदान दिया।उनके व्यक्तित्व तथा नरम लहजे के सभी क्षेत्र वासी कायल रहे। उन्होंने कभी गलत कार्य के लिए अपने आपको झुकने नहीं दिया।उनके खिलाफ कई बार षडयंत्र कर रूपये गवन के आरोप भी लगाये गये परन्तु उन्होंने सच के रास्ते डटकर उन सभी आरोपों का खंडन कर दिया।अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपनी साफ सुथरी छवि को बनाये रखा तथा अपने कार्य काल के दौरान विधालय की दुर्दशा को सुधार कर काफी योगदान दिया।विधालय 2007-8 मे प्रारम्भ हुआ था। 2012 से प्रिंसिपल लक्ष्मी देवी ने वतौर प्रिंसिपल का चार्ज लेकर वर्तमान समय तक उन्होंने अपने द्वारा सौन्दर्यकरण करवाया।2023 मे इसी विधालय का छात्र उत्कर्ष आनंद ने जिले में प्रथम स्थान लेकर विधालय की शिक्षा को उजागर किया है।

वही द्वितीय स्थान संजय प्रजापति रहे इस विधालय की शिक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रिंसिपल लक्ष्मी देवी को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया था।आज विदाई समारोह में सभी आये हुए अध्यापकों ने गमगीन नम आँखों से उन्हे उज्जवल भविष्य के साथ ही जीवन में स्वस्थ्य रहने की शुभकामनाएँ दी। क्षेत्रीय पत्रकार शाहनवाज़ खान ने प्रिंसिपल लक्ष्मी देवी तथा किशन सिंह को भविष्य में उत्तम स्वास्थ्य तथा उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएँ दी। विदाई समारोह का संचालन नये प्रिंसिपल जावेद खां ने किया गया साथ ही आये हुए अध्यापकों का स्वागत सत्कार किया।अर्चना कुमारी,असमी मंसूरी;रेखा कुमारी,सत्यवीर भारती,किशन सिंह,हरिशंकर सिंह,ओमदत्द शर्मा,जसविन्दर सिंह,निर्देश गंगवार,अश्विनी चतुर्वेदी मुकेश कुमार,जावेद अख्तर खां,प्रमला लाइल,पूर्व प्रधान परवेज खां,वर्तमान प्रधान साजिद खां;मंजूर खां,आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Manila
+27°C
Clear sky
Weather Data Source: sharpweather.com

राशिफल

× How can I help you?