शमसाबाद , फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, साल 1993 में प्रबंध समिति में विवाद होने के कारण एवी इंटर कालेज शमसाबाद का हाईकोर्ट के आदेश पर साधिकार नियंत्रक नियुक्त किया गया था तब से उपजिलाधिकारी कायमगंज विद्यालय के साधिकार नियंत्रक के रूप में कार्य कर रहे थे। कई साल बाद प्रबन्धक पद पर विजय गुप्ता की ताजपोशी की गयी है।
दरअसल पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता की प्रबंध समिति को उपनिबंधक कानपुर मंडल कानपुर द्वारा मान्यता प्रदान करने के उपरांत माननीय उच्च न्यायालय इलाहबाद द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेशित किया गया था। जिसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद द्वारा 14 अगस्त 2024 को विद्यालय प्रबंध समिति का निर्वाचन कराने के आदेश साधिकार नियंत्रक या उप जिलाधिकारी कायमगंज, चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को दिए गए। जिसके तहत 18 सितंबर 2024 को विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें देवेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष एवं विजय कुमार गुप्ता को प्रबंधक चुना गया।
चुनाव 18 सितंबर 2024 को मंडलीय समिति कानपुर मंडल कानपुर द्वारा 29 मार्च 2025 के अपने आदेश द्वारा विधिक मान्यता प्रदान करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद को विजय कुमार गुप्ता के प्रबंधक के रूप में हस्ताक्षर प्रमाणित करने के आदेश दिये| जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 2 अप्रैल को विजय कुमार गुप्ता के हस्ताक्षर प्रमाणित कर दिये, साथ ही साधिकार नियंत्रक व उप जिलाधिकारी कायमगंज को विजय कुमार गुप्ता को कार्यभार हस्तांतरित करने की कार्यवाही करने को आदेशित किया गया।
