बृजनाथ सिंह मेमोरियल एजुकेशन सेंटर द्वारा वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया भव्य आयोजन

अमृतपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – कस्बे में संचालित क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री बृजनाथ सिंह मेमोरियल एजुकेशन सेंटर द्वारा वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।बीते कई वर्षों लगातार विद्यालय द्वारा भव्यता पूर्वक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक सुखवीर सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार सिंह जी ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।अमित कुमार ने कहा कि विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों का निरंतर यह प्रयास है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जाए। क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को पिछड़ेपन से दूर करने के उदेश्य से ही इस विद्यालय का आरंभ किया गया है और विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापकों की मेहनत और लगन से हम सभी मिलकर बच्चों के शिक्षा स्तर को निरंतर विकसित करने में सफल हो रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज सिंह ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बच्चों को शिक्षा के महत्व के विषय में बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने विभिन्न गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया,समारोह को सफल बनाने के लिए छात्र छात्राओं के प्रयासों की सराहना की गई।कार्यक्रम में वंशिका त्रिपाठी, दीपांशु,रामजी पाठक,केशव ,आरव ,दिव्यांशी, तेजशनि,कृतिका आदि सभी छात्र छात्राओं को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी छात्र छात्राओं और अभिभावकों को धन्यवाद दिया गया ।वार्षिकोत्सव के इस अवसर पर विद्यालय के समस्त सम्मानित अध्यापक गण उपस्थित रहे जिसमें अजयनाथ शर्मा जी,संजय शर्मा,शनी,रचना,शिवानी,ज्ञानती,अंशिका,सारिका,आशी,निधि, हिमांशी,रागिनी,मंजू,कोमल, शिवा,शेजल,आराध्या,प्राची आदि विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+100°F
Broken cloud sky
6 mph
23%
751 mmHg
2:00 PM
+100°F
3:00 PM
+100°F
4:00 PM
+95°F
5:00 PM
+91°F
6:00 PM
+88°F
7:00 PM
+84°F
8:00 PM
+84°F
9:00 PM
+82°F
10:00 PM
+81°F
11:00 PM
+81°F
12:00 AM
+79°F
1:00 AM
+77°F
2:00 AM
+77°F
3:00 AM
+75°F
4:00 AM
+75°F
5:00 AM
+73°F
6:00 AM
+75°F
7:00 AM
+81°F
8:00 AM
+86°F
9:00 AM
+91°F
10:00 AM
+95°F
11:00 AM
+99°F
12:00 PM
+102°F
1:00 PM
+102°F
2:00 PM
+102°F
3:00 PM
+102°F
4:00 PM
+100°F
5:00 PM
+97°F
6:00 PM
+91°F
7:00 PM
+90°F
8:00 PM
+86°F
9:00 PM
+84°F
10:00 PM
+82°F
11:00 PM
+81°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?