अमृतपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- थाना क्षेत्र के ग्राम अलादपुर भटौली में 4 अप्रैल को भोर सुबह आग लग जाने के चलते दर्जनों परिवार तबाह हो गए। लोगों के पास रहने खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा। घरेलू सामान जल कर राख हो गया और लोग खुले आसमान के नीचे आ गए। मानवीय संवेदनाओं के चलते राजेपुर ब्लाक प्रमुख डॉक्टर पल्लव सोमवंशी ने अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवारों तक पहुंचकर मानवता का परिचय देते हुए लोगों को 10 किलो चावल आटा मोमबत्ती हल्दी मिर्च दाल तेल आदि घरेलू सामान वितरित किया और लोगों के हाल-चाल पूछे।
मनोज मिश्रा ने भी मानवता का परिचय देते हुए पीड़ित परिवारों के रहने के वास्ते प्लास्टिक की पन्नी वितरित की। बिरसिंहपुर प्रधान रामू चौहान ने पीड़ित परिवारों को नगद एक एक हजार रुपये की धनराशि मुहैया कराई। इस दौरान ग्राम महोलिया के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र, भटौली से जयचंद राजेपुर प्रधान प्रदीप गुप्ता ,लखन सोमवंशी ,विवेक ,मनोज आदि लोग उपस्थित रहे।
