समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न, पीडीए चर्चा कार्यक्रम को तेज़ करने पर जोर

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – 
समाजवादी पार्टी की जिला स्तरीय मासिक बैठक आज आवास विकास स्थित लोहियापुरम कार्यालय में जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में “पीडीए चर्चा कार्यक्रम” की प्रगति की समीक्षा की गई और इसे और अधिक प्रभावी व व्यापक बनाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान समस्त उपस्थित पदाधिकारियों से उनके सुझाव आमंत्रित किए गए। विशेष रूप से जनपद के सेक्टर स्तर पर पीडीए चर्चा कार्यक्रम के साथ साइकिल यात्रा आयोजित करने पर विचार किया गया।

कार्यक्रम की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाएं और सेक्टर स्तर पर पीडीए कार्यक्रम को मजबूती से संचालित करें।

अपने संबोधन में चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि “राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में चलाया जा रहा ‘पीडीए’—पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक—चर्चा कार्यक्रम, जनता के बीच समाजवादी पार्टी की नीतियों के प्रति विश्वास को मजबूत कर रहा है। हमें इसी जोश और संकल्प के साथ जनमानस को जोड़ते हुए भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ किए जा रहे अन्याय को उजागर करना है।”

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख पदाधिकारीगण में शामिल रहे:
पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, रमेश चंद्र कठेरिया, एवं सुभाष चंद्र शाक्य, अमृतपुर विधानसभा अध्यक्ष उदय प्रताप भोला, सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बंटी यादव, जिला सचिव रामपाल सिंह यादव, राजन यादव, मुजीबुल हसन, नंदकिशोर दुबे, निजाम अंसारी, शिवशंकर शर्मा, लायक यादव (प्रदेश सचिव, युवजन सभा), अनुराग यादव (जिला अध्यक्ष, लोहिया वाहिनी), मोहम्मद इजहार खान (जिला अध्यक्ष, यूथ ब्रिगेड), देवेंद्र यादव (जिलाध्यक्ष, अधिवक्ता सभा), अखिल कठेरिया (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, छात्र सभा), रुकमंगल सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष, राजेपुर), मोहित यादव, धीरज मिश्रा, रामाधार सिंह यादव, छोटे सिंह यादव, मोहम्मद अकलीन, विकास कुमार दीपू, अजय यादव, कुदीस खान, तारिक मोहम्मद, नीलम चौहान तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+99°F
Clear sky
8 mph
21%
754 mmHg
3:00 PM
+99°F
4:00 PM
+88°F
5:00 PM
+88°F
6:00 PM
+86°F
7:00 PM
+84°F
8:00 PM
+82°F
9:00 PM
+81°F
10:00 PM
+81°F
11:00 PM
+81°F
12:00 AM
+81°F
1:00 AM
+79°F
2:00 AM
+77°F
3:00 AM
+77°F
4:00 AM
+75°F
5:00 AM
+75°F
6:00 AM
+77°F
7:00 AM
+81°F
8:00 AM
+84°F
9:00 AM
+90°F
10:00 AM
+93°F
11:00 AM
+95°F
12:00 PM
+97°F
1:00 PM
+93°F
2:00 PM
+91°F
3:00 PM
+93°F
4:00 PM
+93°F
5:00 PM
+88°F
6:00 PM
+81°F
7:00 PM
+81°F
8:00 PM
+79°F
9:00 PM
+79°F
10:00 PM
+77°F
11:00 PM
+77°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?