कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
दिनदहाड़े लूट के इरादे से घुसे अज्ञात दो बदमाशों ने विरोध करने पर महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया ।चीखने चिल्लाने पर दोनों अज्ञात बदमाश फरार हो गए ।हालांकि वह लूट की घटना को महिला द्वारा विरोध के चलते अंजाम नहीं दे पाए । कोतवाली क्षेत्र के गांव कला खेल निवासी हासिम की पत्नी सिमरन तथा उनकी बेटी आज दोपहर घर में मौजूद थी । हादसे में अपनी नर्सरी पर थे तभी एक अज्ञात आदमी ने गेट खोला ,और वह अंदर दाखिल हो गया जब महिला सिमरन ने उससे पूछा तब तक दूसरा आदमी भी घर के अंदर दाखिल हो गया । और महिला के साथ उसने मारपीट शुरू कर दी ।
विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया ।हालांकि महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए अज्ञात बदमाशों के लूट के इरादे पर पानी फेर दिया ।घर में चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक मोहल्ले वाले पहुंचे ।तब तक अज्ञात बदमाश फरार हो चुके थे । सूचना पर गृह स्वामी हाशिम मौके पर पहुंचे ।तो देखा कि उनकी पत्नी सिमरन लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली ।उन्हें तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाया गया ।सिमरन के बाएं हाथ में अज्ञात बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से हमला किया । जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई ।सूचना पाकर पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की ।प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई है | तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।