कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गौरी नंदन प्रथम पूज्य भगवान गणेश का पूजन तथा आराधना किसी भी शुभ कार्य से पहले करना अत्यंत शुभ माना जाता है । नगर कायमगंज में प्रतिवर्ष लोग पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ सामूहिक रूप से वही व्यक्तिगत तौर पर अपने- अपने घरों में गणेश प्रतिभाओं का की स्थापना करते हैं, और पहले ही दिन से पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन ,आरती तथा भजन संकीर्तन करते हुए भक्ति में लीन हो जाते हैं।
लोगों का मानना है कि इस अवसर पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना करना मंगलकारी होता है। वे बिध्न हर्ता तथा अपने भक्तों का कल्याण करने वाले प्रथम पूज्य देव हैं। धन संपदा से भी वह व्यक्ति परिपूर्ण हो जाता है। जो गणेश की आराधना करता है। इसी मान्यता के आधार पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में इस समय गणेश उत्सव का आयोजन जगह-जगह बड़ी धूमधाम से हो रहा है। आज नगर के मोहल्ला लोहाई बाजार स्थित गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। यात्रा लोहाई बाजार से चलकर मैन चौराया, गल्ला मंडी, बड़ी देवी मंदिर पुल गालिब से होती हुई, मेन चौराहा से होती हुई। कंपिल आदि स्थानों पर पहुंची। जहां विसर्जन यात्रा का लोगों ने आरती उतार पुष्प वर्षा करते हुए और गुलाल खेलते हुए भव्य स्वागत किया ।इसके साथ-साथ पूरी रास्ता बैंड बाजों की धुनों पर उत्साही गणेश भक्त युवा संगीत की धुन पर थिरकते नजर आए। विसर्जन यात्रा अवसर पर भक्तों ने लोगों को भगवान गणेश की कृपा से पूरे रास्ते भर प्रसाद वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया ।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट