जन आरोग्य मेले में अनुपस्थित रही डॉक्टर

राजेपुर, फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- पीएचसी सबलपुर में आरोग्य मेला का कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें बुखार जुखाम के 31 मरीज पहुंचे ।जहां पर केवल फार्मासिस्ट के नेतृत्व में ही पीएचसी हवाले चल रहा है जो की मौके पर समय 12:30 पर डॉक्टर नेहा गुप्ता आरोग्य मेले में अनुपस्थित रही। इस दौरान मौके पर फार्मासिस्ट प्रभाकर एएनएम नेवबती स्टाफ नर्स रुचि के नेतृत्व में पीएचसी पर मरीजों को दवा वितरण किया गया। आरोग्य के मेले में डॉक्टर नेहा गुप्ता न पहुंचने से मरीज को खास परेशानी उठानी पड़ी। वहीं फार्मासिस्ट के नेतृत्व में ही आरोग्य मेला का कार्यक्रम हुआ। आरोग्य मेला पीएचसी सबलपुर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं पीएचसी पर जगह-जगह पर काफी गंदगी का अंबार है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Manila
+35°C
Broken cloud sky
Weather Data Source: sharpweather.com

राशिफल

× How can I help you?