सपा की ओर से 195 विधानसभा भोजपुर में भव्य “स्वाभिमान–स्वमान समारोह” का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – समाजवादी पार्टी की ओर से 195 विधानसभा भोजपुर में भव्य “स्वाभिमान–स्वमान समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को गरिमामयी रूप से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुजिवुल हसन ने की, और मंच संचालन मुन्ना यादव एडवोकेट द्वारा किया गया।

डॉ. अंबेडकर केवल एक विधिवेत्ता ही नहीं बल्कि एक प्रखर अर्थशास्त्री, दूरदर्शी राजनीतिज्ञ और समाज को नई दिशा देने वाले विचारक थे। उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि – चंद्रपाल सिंह यादव (जिलाध्यक्ष)ने कहा:
“बाबा साहब के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस दौर में थे। हमें सामाजिक समरसता और न्याय के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।”
कार्यक्रम आयोजक पूर्व विधायक – उर्मिला राजपूत ने कहा
“बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो सपना देखा था – एक समतामूलक, शिक्षित और जागरूक भारत का – उसे साकार करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। समाजवादी विचारधारा और अंबेडकरवादी सोच एक-दूसरे के पूरक हैं। यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि समाज में समानता, सम्मान और स्वाभिमान के संकल्प को दोहराने का माध्यम है। जब तक अंतिम व्यक्ति को न्याय नहीं मिलता, तब तक यह संघर्ष चलता रहेगा।”

मुख्य वक्ता –सर्वेश अंबेडकर (पूर्व मंत्री)ने कहा:
“बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से भारत को एक न्यायपूर्ण और समतामूलक राष्ट्र बनाने का सपना देखा। समाजवादी पार्टी उस मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।”

मनोज मिश्रा (जिला पंचायत सदस्य):
“बाबा साहब का जीवन संघर्ष, प्रेरणा और परिवर्तन का प्रतीक है। हमें उनकी शिक्षाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना है।”
सपा नेता नागेंद्र सिंह शाक्य ने कहा:
“समाज में समानता स्थापित करना ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दिशा में समाजवादी कार्यकर्ता लगातार प्रयासरत हैं।” इस अवसर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र सिंह यादव (सिरौली),
चंद्रेश राजपूत सदर विधान सभा अध्यक्ष,मनोज यादव (नगर अध्यक्ष),मुजाहिद अंसारी,ओम प्रकाश शर्मा,अन्नपूर्णा,कृष्ण गोविंद यादव,दिनेश राजपूत,पंकज राजपूत (जहानगंज),संतोष वर्मा
,डॉक्टर जमीरुद्दीन,मुंशीलाल,शिशुपाल सिंह,हेमचंद्र राजपूत,राजपाल शाक्य,प्रोफेसर बरजोर सिंह,सुरेन्द्र सिंह (मास्टर ),राममूर्ति वर्मा(नेताजी)जवाहर लाल आदि लोग रहे।
इस भव्य आयोजन ने क्षेत्रीय जनता में नवचेतना और सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता का संचार किया। सभी वक्ताओं ने समाज में समरसता, भाईचारे और शिक्षित समाज के निर्माण का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम अंत में भारत रत्न बाबासाहेब को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सम्पन्न हुआ।यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+90°F
Clear sky
7 mph
30%
752 mmHg
7:00 PM
+90°F
8:00 PM
+88°F
9:00 PM
+86°F
10:00 PM
+84°F
11:00 PM
+84°F
12:00 AM
+82°F
1:00 AM
+81°F
2:00 AM
+81°F
3:00 AM
+79°F
4:00 AM
+79°F
5:00 AM
+79°F
6:00 AM
+81°F
7:00 AM
+86°F
8:00 AM
+91°F
9:00 AM
+95°F
10:00 AM
+99°F
11:00 AM
+100°F
12:00 PM
+104°F
1:00 PM
+106°F
2:00 PM
+106°F
3:00 PM
+106°F
4:00 PM
+104°F
5:00 PM
+100°F
6:00 PM
+97°F
7:00 PM
+91°F
8:00 PM
+88°F
9:00 PM
+88°F
10:00 PM
+86°F
11:00 PM
+86°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?
13:34