समाजवादी पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती आज समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया पुरम में बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। उनके साथ पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर,कार्यक्रम आयोजक बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अंबेडकर एवं जिला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहब के विचारों और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए समाज में समरसता, समानता और न्याय की स्थापना के उनके दृष्टिकोण को दोहराया।

जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा, “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया, जिसमें सभी को समान अधिकार और सम्मान मिला। लेकिन आज देश में भाजपा सरकार लगातार संविधान के मूल मूल्यों पर हमला कर रही है। शिक्षा, आरक्षण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है। खासकर पढ़ाई को महँगा और निजी हाथों में सौंप कर वंचित वर्गों के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे समय में हमें बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और उनके बनाए संविधान की रक्षा करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने अपने संबोधन में कहा, “बाबा साहब ने अपने जीवन को संघर्षों के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के उत्थान हेतु समर्पित किया। आज जब भाजपा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय को कुचला जा रहा है और लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर किया जा रहा है, तब हमें और अधिक संगठित होकर बाबा साहब के सपनों के भारत की रक्षा करनी होगी।”

वक्ताओं ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निरंतर संविधान की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने न केवल सदन के अंदर बल्कि सड़कों पर भी जनहित और सामाजिक न्याय के मुद्दों को मजबूती से उठाया है। शिक्षा, रोजगार, आरक्षण और लोकतांत्रिक अधिकारों पर भाजपा सरकार के हमलों के खिलाफ अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बंटी यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव सिरौली,विमल प्रताप सिंह चौहान प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग, जिला सचिव रामपाल सिंह यादव, मुजीब उल हसन, राजन यादव, राजपाल सिंह यादव, शिव शंकर शर्मा, छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल कठेरिया, संदीप यादव तथा जिला सचिव विनीत परमार आदि शामिल रहे।

जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा, “बाबा साहब अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि एक ऐसे युगद्रष्टा थे जिन्होंने समाज के हर उस तबके को आवाज दी, जिसे सदियों तक दबाया गया। उन्होंने शिक्षा को हथियार बनाया और हमें बताया कि अगर देश को आगे ले जाना है तो हर बच्चे तक पढ़ाई, बराबरी और अवसर पहुंचाना होगा। आज हमें उनके विचारों को न सिर्फ याद करना है, बल्कि उसे व्यवहार में लाना है।”

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने डॉ. अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया और संविधान की रक्षा व सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए संघर्षरत रहने का आह्वान किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+91°F
Clear sky
4 mph
24%
753 mmHg
7:00 PM
+91°F
8:00 PM
+86°F
9:00 PM
+84°F
10:00 PM
+82°F
11:00 PM
+81°F
12:00 AM
+81°F
1:00 AM
+79°F
2:00 AM
+79°F
3:00 AM
+77°F
4:00 AM
+77°F
5:00 AM
+77°F
6:00 AM
+79°F
7:00 AM
+86°F
8:00 AM
+91°F
9:00 AM
+97°F
10:00 AM
+100°F
11:00 AM
+104°F
12:00 PM
+106°F
1:00 PM
+108°F
2:00 PM
+108°F
3:00 PM
+108°F
4:00 PM
+106°F
5:00 PM
+100°F
6:00 PM
+93°F
7:00 PM
+90°F
8:00 PM
+88°F
9:00 PM
+84°F
10:00 PM
+82°F
11:00 PM
+82°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?