कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
कायमगंज अलीगंज मार्ग पर स्तिथ गांव रानीपुर गौर के सामने हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार दो ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कंपिल के गांव त्यौर खास निवासी 40 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र श्यामलाल तथा उनका साथी 35 वर्षीय भानु पुत्र रामनरेश बाइक द्वारा अपने किसी निजी काम से कायमगंज बाजार गए थे। जहां से वापस लौट रहे थे। जब वे गांव रानीपुर गौर के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। उसी समय तेज रफ्तार बाइक विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार से टकरा गई ।इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार उछल कर सड़क पर जा गिरे। जिससे उनके सिर तथा अन्य अंगों में काफी चोटें आने से दोनों लोग लहूलुहान हो गए। घटना की सूचना पाकर बिना देर किए एंबुलेंस 108 के ईएमटी बलराम सिंह तथा पायलट राहुल यादव ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सहारा देकर एंबुलेंस में लिटाया और लहूलुहान हालत में बिना देर किए ही नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाकर भर्ती करा दिया। घटना की सूचना मिलते ही दोनों घायलों के परिवार में अफरा तफरी मच गई।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
