परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का राजीव चतुर्वेदी को संयोजक व धीरज पांडेय को सहसंयोजक बनाया गया

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज आगामी भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ब्राहमण समाज जनसेवा समिति (ब्राह्मण महासंघ) के बैनर तले संस्थापक/अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी के आवाहन पर बाबी दुबे के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में स्व. अरुण प्रकाश तिवारी ‘ ददुआ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रभात अवस्थी, राघव दत मिश्रा, सुनील तिवारी, सभासद अनिल तिवारी, सभासद शशांक शेखर मिश्रा सहित वरिष्ठ ब्राह्मणजनों ने अपने विचार व्यक्त किये।बैठक में आगामी 30 अप्रैल को होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव में हवन पूजन व भगवान परशुराम की प्रतिमा पर अभिषेक कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष अखिलेश अग्निहोत्री ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी को कार्यक्रम का संयोजक व धीरज पांडेय को सहसंयोजक बनाया । सभी ने श्री अग्निहोत्री के इस मत का समर्थन किया।

सभी ब्राह्मण जनों से कार्यक्रम में अपने गणवेश में उपस्थित रहने का आव्हान किया गया. बैठक की अध्यक्षता अखिलेश अग्निहोत्री द्वारा की गई।कार्यक्रम का संचालन सभासद अतुल शंकर दुबे द्वारा किया गया।समाज के सभी वर्गों से मिलकर चलने की अपील की गई और साथ ही बैठक में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को सहयोग देने की बात कही गई।बैठक में संगठन के दो सैकड़ा से अधिक पदाधिकारी व ब्राह्मणजन मौजूद रहें। बॉबी दुबे ने सभी ब्राह्मण जनों से 30 अप्रैल को कार्यक्रम में आने की अपील की और कार्यक्रम को अधिक भव्य बनाए जाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में मुख्य रुप से रामकुमार सामवेदी,अरुण अग्निहोत्री , एडवोकेट अंकुर मिश्रा,कोमल पांडेय, जवाहर मिश्रा, अंकित तिवारी, प्रभात दुबे, डॉ रोहित दीक्षित, हर्ष दुबे, अरुण दुबे, प्रीति तिवारी, पुष्पा अवस्थी, सुदेश दुबे, अखिलेश मिश्र, गौरव तिवारी,नन्हें पंडित सभासद, सहित कई ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+95°F
Clear sky
5 mph
41%
757 mmHg
10:00 AM
+95°F
11:00 AM
+97°F
12:00 PM
+100°F
1:00 PM
+100°F
2:00 PM
+99°F
3:00 PM
+99°F
4:00 PM
+91°F
5:00 PM
+86°F
6:00 PM
+84°F
7:00 PM
+82°F
8:00 PM
+82°F
9:00 PM
+82°F
10:00 PM
+81°F
11:00 PM
+79°F
12:00 AM
+79°F
1:00 AM
+77°F
2:00 AM
+77°F
3:00 AM
+77°F
4:00 AM
+77°F
5:00 AM
+77°F
6:00 AM
+79°F
7:00 AM
+82°F
8:00 AM
+86°F
9:00 AM
+90°F
10:00 AM
+93°F
11:00 AM
+95°F
12:00 PM
+99°F
1:00 PM
+82°F
2:00 PM
+81°F
3:00 PM
+86°F
4:00 PM
+90°F
5:00 PM
+88°F
6:00 PM
+84°F
7:00 PM
+81°F
8:00 PM
+81°F
9:00 PM
+79°F
10:00 PM
+77°F
11:00 PM
+75°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?