सूखे से प्रभावित किसानों की राहत के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला

लखनऊ

➡सूखे से प्रभावित किसानों की राहत के लिए बड़ा फैसला

➡किसानों की राहत के लिए CM योगी का बड़ा निर्णय

➡सूखे के स्थिति के सर्वेक्षण के लिए CM ने दिया आदेश

➡सभी 75 जिलों में 75 टीमें इसके लिए काम करेंगी।

➡सभी जिलाधिकारियों को एक हफ्ते में देनी होगी रिपोर्ट

➡लापरवाही बरतने,देरी होने पर जिलाधिकारी जवाबदेह होंगे

➡उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है

➡सूखे से प्रभावित जिलों में लगान भी स्थगित रहेंगे

➡ट्यूबवेल के बिजली बिलों की वसूली भी स्थगित रहेगी

➡ट्यूबवेल कनेक्शन भी न काटने के निर्देश दिए गए

➡दलहन,तिलहन,सब्जी के बीज उपलब्ध कराने के निर्देश

➡सिंचाई विभाग नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करे

➡ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के भी निर्देश।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?