अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट-
थाना क्षेत्र के गांव गुडेरा में अचानक लगी आग ने तांडव मचा दिया। यहां घटना दिन मंगलवार दोपहर लगभग 1:00 की है। आपका विकराल रूप देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप देखकर ग्रामीण भी पीछे हट गए। ग्रामीणों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी इस दौरान जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक एक दर्जन घर जलकर राख हो चुके थे।
उसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने अन्य घरों को जलने से बचा लिया इस दौरान फायर ब्रिगेड के एक सिपाही जो कि आग बुझाने के दौरान पैर फिसलने से जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो इस दौरान अशोक कुमार का पुत्र विवेक आग से झुलस गया था उसको तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
