राजेपुर, फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- थाना क्षेत्र के गांव पखी नगला में बीमारी से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या रंजीत पुत्र ओमप्रकाश उम्र 42 वर्ष कई महीनो से बीमारी से तंग था सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि गुर्दे दर्द से परेशान था जो कि आज छप्पर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पत्नी का नाम राजकुमारी वही तीन बेटे बासु उम्र 5 वर्ष मइक 2 वर्ष प्रांशु 9 माह सोनम 1 वर्ष की है पत्नी का राजकुमारी का रो-रो कर पूरा हाल है मां विमला देवी को भी कई बार बेहोश हो गई मौके पर सूचना पर राजेपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सोलंकी फील्ड यूनिट टीम पहुंची जहां पर si राजकुमार सिंह ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है राजेपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया है की बीमारी से युवक परेशान था कार्रवाई की जाएगी।
