फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट –
आज समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में चारों विधानसभाओं के अध्यक्षों की एक आकस्मिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ज़िला उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह गौर, ज़िला महासचिव इलियास मंसूरी सहित सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, भोजपुर के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, अमृतपुर अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह उर्फ भोला यादव, कायमगंज अध्यक्ष सोमेंद्र सिंह, फ्रंटल प्रभारी रामपाल सिंह यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में ज़िला अध्यक्ष ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से अपेक्षा जताई कि पाकिस्तान को और कठोर उत्तर दिया जाए, जिससे भविष्य में आतंकवाद के नाम पर भारत में घुसपैठ की पुनरावृत्ति न हो।
इसके उपरांत उन्होंने सभी विधानसभा अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पीडीए के कार्यक्रम को बूथ स्तर तक निरंतर चलाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव में अब केवल एक वर्ष शेष है, ऐसे में संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रत्येक बूथ पर जातिवार अध्यक्षों सहित पूर्ण बूथ कमेटी का गठन अति आवश्यक है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी बूथों पर नए मतदाताओं को जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटवाने तथा कटे हुए नामों को पुनः जुड़वाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए, ताकि पार्टी का हर वोट सुरक्षित रहे।
ज़िला अध्यक्ष ने अंत में सभी विधानसभा अध्यक्षों को ‘बॉर्डर टू बॉर्डर साइकिल यात्रा’ की तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर यह यात्रा निकाली जाएगी, जिससे समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का संदेश जन-जन तक पहुँचे।
इस संदर्भ में ज़िला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने जानकारी दी कि ज़िला अध्यक्ष द्वारा सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी कमेटियों के सभी सदस्यों की बूथ संख्या सहित जानकारी संबंधित विधानसभा अध्यक्षों को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही 15 एवं 16 मई को सभी विधानसभा अध्यक्षों द्वारा फ्रंटल संगठनों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि समन्वयपूर्वक बूथों को और अधिक मजबूत किया जा सके।
यह जानकारी समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के ज़िला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव द्वारा दी गई।
