समाजवादी पार्टी ने पीड़िता को दी आर्थिक सहायता, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहल

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा ग्राम उदी नगला, ब्लॉक कमालगंज की एक पीड़ित बेटी के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में ₹1,00,000 का चेक भिजवाया गया। यह वही घटना है, जिसमें लगभग एक वर्ष पूर्व पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार की घटना घटित हुई थी।

यह चेक पीड़िता के पिता श्री शिवपाल सिंह राजपूत को जिला अध्यक्ष श्री चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य की उपस्थिति में सौंपा गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने इस सहायता को पीड़िता की शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित बताया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में ना होते हुए भी सदैव पीड़ितों की सहायता के लिए तैयार रहती है।
पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत ने आश्वासन दिया कि वे पीड़िता और उसके परिवार के साथ न्याय मिलने तक खड़ी रहेंगी।
डॉ. नवल किशोर शाक्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस बेटी की आवाज को बुलंद करती रहेगी और हर जरूरत में साथ खड़ी होगी।

इस अवसर पर डॉ. रामकृष्ण राजपूत ,मुन्ना यादव जिला उपाध्यक्ष, इलियास मंसूरी जिला महासचिव, रामपाल सिंह यादव जिला सचिव, अफजाल अहमद फारूकी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक, अशोक अंबेडकर, राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी, रामकृष्ण राजपूत लेखक, मोहम्मद अकलीम ऑपरेटर, अखिल कठेरिया राष्ट्रीय सदस्य छात्र सभा, संदीप यादव रूटौल, भगवान सिंह शाक्य, सचिन शाक्य, भूरा भाई, शीलू खान, बबलू कश्यप, महेंद्र सिंह,सुधांशु अंबेडकर,सुनील यादव, शिवपाल,अजय पाल के साथ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल