फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
सुबह झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई युवक के शव को गर्दन के पीछे पीठ में कुत्तों ने बुरी तरह से नोचा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी सबकी फिलहाल खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुटरा तालाब के निकट झाड़ियों में गुरुवार में एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। जिसको कुत्तो ने काफी नोच दिया था। सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह, कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर आ गये। उन्होंने पूंछतांछ की। लेकिन युवक के शव की शिनाख्त नही हो सकी। फील्ड यूनिट ने भी नमूने लिये। युवक के हाथ पर राधिका लिखा है। युवक की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिनाख्त के लिए आस-पास के गांवों में सम्पर्क किया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी|
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट