परचून दुकान के साथ ही आवास के एक भाग में लगी आग लगभग तीन लाख का सामान जलकर हुआ बर्बाद
कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
नगर कायमगंज के मोहल्ला कुकी खेल निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवासी अली ज़मा खाँ पुत्र स्वर्गीय फुंदन खान की परचून दुकान उनके आवास से सटी हुई है। गत रात लगभग 11:00 बजे जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। उसी समय शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई । दुकान में रखा परचून का सामान मसाला दालें चावल बच्चों के खाने वाली नमकीन पुड़ियां बीड़ी सिगरेट कोल्ड ड्रिंक सहित सारा सामान धू धू कर जलने लगा। यहां से आग पास वाली बैठक तथा स्टोर रूम तक पहुंच गई। वहां रखा तख्त गद्दा तकिया विस्तर कपड़े आदि सारा सामान जलकर राख हो गया। इसी के साथ स्टोर रूम में रखे घर के बर्तन आग की चपेट में आकर बर्बाद हो गए। वही स्टोर रूम के पास बाली सुरक्षित जगह में गृह स्वामी के आवश्यक कागजात रखे हुए थे।
जो आग की चपेट में आकर जल गए। निकलता धुंआ उठती लपटें तथा दुर्गंध से अग्नि पीड़ित परिवार तथा पड़ोस के लोग भोंचक्के हो गए। लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ कर आ गए। मोहल्ले वालों ने समर चालू किया, पानी की बौछार तथा मिट्टी आदि डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किंतु तब तक सब कुछ जलकर तबाह हो चुका था। अग्निकांड की सूचना के बावजूद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची थी। जबकि कुछ समय बाद कोतवाली पुलिस निरीक्षक जय प्रकाश पाल , कस्बा चौकी इंचार्ज रहमत अली खान , पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर अग्नि पीड़ित से बात कर उसे सांत्वना देते हुए आवश्यक कार्यवाही एवं मदद करने का आश्वासन दिया।संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट