Download App from

अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

 


कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

 

कस्बा कायमगंज से सटे गांव नगला दत्तू की निवासी रुबीना उर्फ राबिया ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि लगभग 4 साल पहले मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक उसकी शादी मोहल्ला हाजीगंज कस्बा याकूतगंज कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फर्रुखाबाद के निवासी मुजाहिद के साथ हुई थी। शादी के वक्त उसके मां बाप ने अपनी हैसियत के मुताबिक काफी कुछ दान दहेज उपहार स्वरूप दिया था। मगर इससे उसके ससुराली खुश नहीं थे । आरोप है कि ससुराली जन 50 हजार रुपया नकद तथा एक बाइक अतिरिक्त दहेज के रूप में और देने की मांग करने लगे। पीड़िता का कहना है कि यह सब कुछ देना उसके पिता के बस की बात नहीं थी। इसलिए उसने ससुराली जनों से अतिरिक्त दहेज दे पाने में मजबूरी जाहिर करते हुए ऐसी मांग न करने की गुजारिश की। आरोप है कि उसके तुरंत बाद विवाहिता को मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा और तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी भी दी जाने लगी। पीड़ित विवाहिता का कहना है कि उसे पता चला कि 31 जुलाई 2022 को उसके पति मुजाहिद ने कहकशां नाम की किसी दूसरी लड़की से शादी भी कर ली है। इससे खिन्न होकर विवाहिता अपने नाबालिग बेटे माज को लेकर गर्भावस्था में ही अपने मायके चली आई और इसकी सूचना कोतवाली कायमगंज को दी। पुलिस से शिकायत करने की खबर मिलते ही 03.08.2022 को समय करीब
दिन के 5 बजे पति मुजाहिद, ससुर यूसुफ, सास इशरत बेगम उर्फ मुन्नी देवी जेठ मुशाहिद, तथा चचिया ससुर लईक व चचेरा देवर मुशीर पीड़िता के मायके वाले घर पर आ धमके। रूबिया का कहना है की इन लोगों ने यहां आकर भद्दी -भद्दी गालियां दी और फिर कहा कि जब तक तू 50 हजार रुपया नकद और एक मोटरसाइकिल नहीं दिलाएगी तब तक तुझे अपने साथ नहीं रखेंगे ।महिला का कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। अब उसको मेरी जरूरत नहीं है ।पीड़ित महिला की तहरीर पर पति सहित ससुराली जनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?