Download App from

राजेपुर में धूमधाम से निकली गणेश विसर्जन यात्रा,सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल रहा मौजूद

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

राजेपुर कस्बे में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश स्थापना हुई थी जिसमें गणेश विसर्जन धूमधाम से मनाया गया।  भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश को घरों से विदाई दी, प्रतिमाओं को भू विसर्जित किया गया। इसी दौरान जयकारे लगाए गए। इससे पहले भक्तों ने गणेश जी की पूजा अर्चना की , संकटों से मुक्त दिलाने की कामना की। इस मौके पर भक्तों की भीड़ जमा रही। इस दौरान सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। सीओ मोहम्मदाबाद, थानाध्यक्ष राजेपुर सत्यप्रकाश भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जगह जगह पर भक्तों ने पुष्प वर्षा कर भगवान गणेश की स्वागत किया। भक्त गुलाल के साथ नाचते दिखे। इसी दौरान सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुबह गणेश जी की विसर्जन यात्रा थाना क्षेत्र राजेपुर कस्बा से लेकर पांचाल घाट में गणपति का विसर्जन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या से श्रद्धालु मौजूद रहे। मूर्ति की जगह जगह पूजा की गई।भक्त ढोलक नगाड़ों के साथ डीजे की धुन पर नाचते हुए गंगा तट पर पहुंचे। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया कि शासनादेश के अनुसार गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?