फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
राजेपुर थाना क्षेत्र गांव खानपुर में सुशीला देवी पत्नी अनंतराम रोशनी पत्नी शिव किशोर व अंतराम परिजनों के साथ अपने घर पर बैठे थे कि दोपहर 2 बजे एक पल्सर बाइक से एक युवक उनके घर पहुंचा और सुशीला देवी से कहा की कॉलोनी आई है जो कि सीडीओ ब्लॉक में बैठी हैं 20 हजार रुपये लाओ तो तुम्हारी कॉलोनी बनवा दें जिसको लेकर उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया तो युवक ने जेवर मांगे जिस पर सुशीला देवी ने एक जोड़ी झाले व पेंडिल एक जोड़ी कुंडल दे दिया जोक युवक तत्काल ही उनके घर से बाहर निकलकर पल्सर बाइक बिना नंबर प्लेट की थी और मौके से रफूचक्कर हो गया जब सुशीला ने उसे रोका तो वह मौके से बाइक लेकर भगा ले गया यह घटना उन्होंने आसपास के लोगों को बताएं जिससे गांव में सनसनी फैल गई।राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया है कि जांच की जा रही है तहरीर नहीं मिली है।
