Download App from

सीडीओ ने छह वर्ष से कम उम्र के तीन बच्चों को पोषाहार देकर जिला कारागार में आंगनवाड़ी केन्द्र का किया शुभारंभ


फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
जिले में इस समय पोषण माह चल रहा है जो 30 सितंबर तक चलेगा इसी को देखते हुए पहली बार जिला कारागार में आंगनवाड़ी केन्द्र का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनमोली ने जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के साथ 2 वर्ष से ऊपर और छह वर्ष से कम उम्र के तीन बच्चे को पोषाहार देकर शुक्रवार को किया ।
इस दौरान सीडीओ ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर सबका बराबर का अधिकार है l आज़ के बच्चे कल का भविष्य बनेंगे इसलिए इनको भी उचित पोषण और शिक्षा मिलनी चाहिए ।
सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद को निर्देश देते हुए कहा कि जेल में वजन मशीन, लंबाई नापने की मशीन और बच्चों की शिक्षा के लिए उचित संसाधन की व्यवस्था की जाए ।


सीडीओ ने जिला कारागार की रसोई घर का भी निरीक्षण किया इस दौरान कोई भी कमी नहीं पाई गई जिस पर जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह से बंदियों को आगे भी भोजन दिया जाय ।
सीडीओ ने 18 से 21 वर्ष के बच्चों की स्काउट गाइड की गतिविधियों का अवलोकन किया। जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि महिला और पुरुष बंदियों के कला कौशल में निखार लाया जाए l सीडीओ ने अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा झंडा अभियान में तिरंगा झंडा की आपूर्ति पर 5 महिला बंदियों को सम्मानित भी किया ।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने कहा कि कुपोषण एक बहुत ही बड़ी समस्या है इससे निपटने के लिए जनसहयोग बहुत जरूरी है l बिना जनसहयोग के कुछ भी नहीं किया जा सकता है l इसलिए सभी लोग यह शपथ लें कि हम कुपोषण को दूर करने में सहयोग करेंगे l
इस दौरान जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद, जिला आलू एवम शाक भाजी अधिकारी आर एन वर्मा, सीडीपीओ सुनीता उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?