फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
अमृतपुर एसडीएम ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण एसडीएम के निरीक्षण में 4 शिक्षक अनुपस्थित मिले शिक्षकों में मचा हड़क एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह आज सुबह प्राथमिक विद्यालय गुर्जर पुर पमारन का औचक निरीक्षण मैं शिक्षक सौरव सिंह बा वीरेंद्र सिंह अनुपस्थित पाए गए उसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुर्जर पुर का निरीक्षण किया जहां अंजू सिंह नागेंद्र सिंह उपस्थित मिले इसके बाद प्राइमरी पाठशाला गलारपुरपहुंचे जहां बच्चे जमीन पर बैठकर शिक्षा ले रहे थे एसडीएम ने फर्नीचर के बारे में जानकारी की तो बताया गया की फर्नीचर पिथनापुरस्कूल में चल रहा है।
एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की इंचार्ज प्रधानाध्यापक ब सहायक अध्यापक विक्रम कुमार अनुपस्थिति मिले एसडीएम ने अनुपस्थिति दर्ज कर वेतन काटने के लिए शिक्षा विभाग को को पत्र लिखा जिसको में मचा हड़कंप वही देर से आए शिक्षक यतिन खरे ने बताया पांचाल घाट पुल पर जाम होने के कारण हमें विलंब हुआ है दोनों शिक्षक यह एसडीएम से मिलने की योजना बना रहे।